सदरपुर में श्मशानघाट पर कोरोना मृतकों के शव न जलाने पर अड़े ग्रामीण, विरोध के बाद श्मशानघाट से 150 मीटर दूर किया अंतिम संस्कार

punjabkesari.in Monday, Sep 21, 2020 - 05:13 PM (IST)

कांगड़ा (किशोर): टांडा में कोरोना के मृतकों को सदरपुर के ग्रामीण अपने पैतृक श्मशानघाट पर जलाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं। इसको लेकर सोमवार सुबह दर्जनों ग्रामीण लामबंद हो गए तथा मृतकों को जलाने का विरोध करने लगे। ग्रामीणों दविंदर, पंकज, विक्रांत, अजय, विपन आदि ने कोरोना के मृतकों को सदरपुर के श्मशानघाट पर जलाने पर ऐतराज जताया। इस पर नगरोटा बगवां के तहसीलदार एचएस यादव, बीएमओ तियारा संजय भारद्वाज, बीडीओ कांगड़ा चंद्रवीर, ग्राम पंचायत प्रधान सुषमा देवी, उपप्रधान प्रेमचंद, वार्ड पंच भारत भूषण मौके पर पहुंचे। इस पर बीएमओ तियारा संजय भारद्वाज ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार इन मृतकों को जलाने के लिए गांव वासियों को समझाया, जिस पर गांव वासियों की सहमति हुई कि इन मृतकों का उनके श्मशानघाट से 150 मीटर की दूरी पर अंतिम संस्कार किया जाए। आपसी सहमति के उपरांत गांव के श्मशानघाट के लगभग 150 मीटर की दूरी पर कोरोना के मृतकों को जलाया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News