बर्फबारी के बीच बिजली बहाली में जुटे कर्मचारियों का Video Viral, ऊर्जा मंत्री ने जमकर की तारीफ

punjabkesari.in Thursday, Feb 28, 2019 - 04:52 PM (IST)

मंडी (नीरज): भारी बर्फबारी के बीच बिजली बोर्ड के कर्मचारियों का बिजली बहाली को लेकर बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। खुद ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा ने इस वीडियो को अपने फेसबुक अकाऊंट पर शेयर करके कर्मचारियों के साहस की प्रशंसा की है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो पिछले कल का है। सी.एम. जयराम ठाकुर के गृहक्षेत्र सराज के थाची गांव में पिछले कल भारी बर्फबारी हुई। इस कारण गांव में बिजली गुल हो गई। बालीचौकी सब डिविजन के तहत आने वाले थाची सैक्शन के कर्मचारियों ने भारी बर्फ के बीच बिजली बहाली का काम शुरू कर दिया।
PunjabKesari

गांव के लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया शेयर    

एक तरफ आसमान से बर्फ के फाहे गिर रहे थे और दूसरी तरफ बिजली विभाग के कर्मचारी इस कड़कड़ती ठंड में पोल पर चढ़कर बिजली बहाली के काम में जुटे रहे, जिसका वीडियो गांव के ही कुछ लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा ने भी इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाऊंट पर शेयर करके कर्मचारियों की खूब तारीफ की।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News