अग्निवीर भर्ती परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन 4 नवम्बर से

punjabkesari.in Wednesday, Nov 02, 2022 - 09:23 PM (IST)

हमीरपुर (ब्यूरो): सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर द्वारा अणु स्पोर्ट्स स्टेडियम में 16 अक्तूबर को आयोजित अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टैक्नीकल और अग्निवीर ट्रेड्समैन की भर्ती की लिखित परीक्षा पास करने वाले युवाओं के दस्तावेजों का सत्यापन 4 नवम्बर सुबह 8 बजे से सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर में आरंभ किया जा रहा है। सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस लिखित परीक्षा का परिणाम ज्वाइन इंडियन आर्मी की वैबसाइट पर उपलब्ध है। रोल नंबर एएमबी, एचएएम, एजीडी 161022-140014 से 161022-140504 तक के उम्मीदवारों को दस्तावेजों के सत्यापन के लिए 4 नवम्बर को सुबह 8 बजे रिपोर्ट करना होगा।

इसी प्रकार रोल नंबर 161022-140517 से 161022-140875 तक 5 नवम्बर को सुबह 8 बजे रिपोर्ट करें। रोल नंबर 161022-140881 से 161022-141207 तक 6 नवम्बर को और रोल नंबर 161022-141210 से रोल नंबर 161022-141691 तक 7 नवम्बर को रिपोर्ट करें। रोल नंबर 161022-141692 से 161022-142063 तक, रोल नंबर 161022-175001 से 161022-175039 तक और रोल नंबर 161022-225007 से 161022-225016 तक के उम्मीदवार 8 नवम्बर को सुबह 8 बजे रिपोर्ट करें। सभी उम्मीदवार एडमिट कार्ड के साथ 10वीं, 12वीं और आईटीआई एवं डिप्लोमा की मूल प्रति और 2 फोटोकॉपी अवश्य लाएं। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News