धर्मशाला कोविड टीकाकरण केंद्र में 32 हजार से अधिक को दी वैक्सीन
punjabkesari.in Friday, Oct 22, 2021 - 10:56 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : देश में 100 करोड़ टीकाकरण के उपलक्ष्य पर वीरवार को जोनल अस्पताल धर्मशाला के रैन बसेरा स्थित टीकाकरण केंद्र का डी.सी. कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने दौरा किया। जिला में यह टीकाकरण दिन-रात अपनी सेवाएं दे रहा है। इस टीकाकरण केंद्र पर ही 32 हजार से अधिक पात्र लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है। इस दौरान डी.सी. ने वैक्सीन लगवाने आए लोगों के साथ बातचीत भी की तथा वहां की व्यवस्थाओं की फीडबैक भी ली। इतना ही नहीं टीकाकरण केंद्र में तैनात स्टाफ से वहां पर समस्याओं को भी जाना। इस दौरान सी.एम.ओ. कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि धर्मशाला जोनल अस्पताल के रेन बसेरा में दिन रात टीकाकरण केंद्र को संचालित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह टीकाकरण केंद्र जिला में सबसे अधिक वैक्सीन लगाने वाला सेंटर है। वहीं, एम.एस. डॉ. राजेश गुलेरी ने डी.सी. को केंद्र की गतिविधियों और कर्मचारियों के सामने आने वाली अन्य कठिनाइयों से अवगत कराया। इस दौरान एम.ओ.एच. डॉ. विक्रम कटोच, एस.एम.ओ. डॉ. अजय दत्ता, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सौरभ रतन, डी.एस.ओ. डॉ. राजेश सूद सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे।