स्कूलों में जल्द बदलेगा छुट्टियों का शैड्यूल, शिक्षा विभाग ने बैठक कर लिए सुझाव

punjabkesari.in Saturday, Mar 23, 2019 - 07:50 PM (IST)

शिमला (राजीव): प्रदेश के सरकारी स्कूलों की छुट्टियों में बदलाव होने जा रहा है। सरकारी स्कूलों में छुट्टियों के बदलाव को लेकर शिक्षा निदेशालय में बैठक बुलाई गई। बैठक में शिक्षा निदेशालय और जिलों के उप निदेशक सहित 14 शिक्षक संघों के प्रतिनिधि शामिल हुए और छुट्टियों के शैड्यूल पर चर्चा की गई और सुझाव लिए गए। अब शिक्षा विभाग इन सुझावों के आधार पर ही छुट्टियों का शैड्यूल तय करेगा। स्कूलों में छुट्टियों में बदलाव को लेकर विधायक प्राथमिकताओं की बैठक में भी विधायकों ने मामला उठाया था, जिसके बाद शिक्षा विभाग ने इसको लेकर कसरत शुरू कर दी थी।
PunjabKesari, Education Director Amarjeet Singh Image

शिक्षक संघों ने लिखित में दिए सुझाव

शिक्षा निदेशक अमरजीत सिंह का कहना है कि छुट्टियों में बदलाव को लेकर विभाग ने शिक्षक संघों और छात्रों के परिजनों से सुझाव मांगे थे और शनिवार को शिक्षक संघों ने अपने लिखित में सुझाव दिए हैं, जिन पर चर्चा करके फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधायक प्राथमिकता बैठक में मामला उठा था, उसके बाद विभाग ने इसको लेकर कवायद शुरू कर दी थी और अब जल्द ही इस पर फैसला भी लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभाग सभी परिस्थितियों को ध्यान में रखकर इस पर फैसला लेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News