Army में निकली वैकेंसी, 450 Doctor होंगे भर्ती, इंजीनियरिंग के 381 पद खाली, ऐसे करें अप्लाई

punjabkesari.in Sunday, Aug 04, 2024 - 09:02 AM (IST)

हिमाचल डैस्क : Indian Army ने आम्र्ड फोर्स मेडिकल सर्विस (AFMS) के तहत मेडिकल ऑफिसर के पदों के लिए भर्ती की घोषणा की है। इसके लिए आप 4 अगस्त तक फॉर्म भर सकते हैं। साथ ही, शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) टेक्निकल के तहत इंजीनियरिंग स्टाफ के लिए भी भर्तियाँ शुरू हो गई हैं। 

शॉर्ट सर्विस कमिशन (SSC) के तहत 450 पदों की वैकेंसी निकली है। इसमें 338 पोस्ट पुरुष और 112 पोस्ट महिलाओं अभ्यर्थियों के लिए हैं। उम्मीदवार एमबीबीएस पास होना चाहिए। उनकी इंटर्नशिप 15 अगस्त के पहले समाप्त हो। साथ ही 2022 या 2023 की नीट पीजी में शामिल हुए हो, वे इस भर्ती के लिए पात्र हैं। आयु सीमा 30 वर्ष और पीजी वालों के लिए 35 वर्ष है। यह भर्ती पांच वर्ष के लिए है। इसे 9 वर्ष के लिए बढ़ाया भी जा सकता हैं।

यह भी पढ़ें- 62 घंटों बाद भी नहीं लगा लापता 47 लोगों का सुराग, 39 जवान हैं रैस्क्यू के लिए तैनात

आवेदन शुल्क 200 रुपए है। चयन सूची इंटरव्यू के आधार पर जारी होगी। इंटरव्यू 28 अगस्त को दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। सितंबर में दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट होगा। अगर पोस्ट समाप्त हो जाते हैं, तो चयनित उम्मीदवार 31 मार्च तक की भर्तियों के लिए वैध जानकारी रहेंगे। विस्तृत वेबसाइट आधिकारिक amcsscentry.gov.in उपलब्ध है।

आर्मी में इंजीनियरिंग के 381 पद खाली
इंडियन आर्मी में शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) टेक्निकल के तहत भर्ती होगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस वैकेंसी के लिए अविवाहित उम्मीदवार 14 अगस्त तक फॉर्म भर सकते हैं। इसके तहत इस बार 381 पदों के लिए वैकेंसी निकली है। टेक्निकल स्टाफ के शॉर्ट सर्विस कमीशन-64 (पुरुष) के 250 पद और शॉर्ट सर्विस कमीशन-35 (महिला) के 29 पद हैं। आवेदन संबंधित जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर देख सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News