यहां नियमों को ठेंगा दिखाकर दुकानदार धड़ल्ले से कर रहे रसोई गैस का प्रयोग

punjabkesari.in Monday, Nov 27, 2017 - 12:03 PM (IST)

कांगड़ा:जिला भर में कई दुकानदार नियमों को ताक पर रखकर घरेलू सिलैंडरों का प्रयोग बिना किसी डर के कर रहे हैं। सरकार ने दुकानों में रसोई गैस के सिलैंडर के प्रयोग पर पाबंदी लगाई है लेकिन बावजूद इसके अभी तक दुकानों में घरेलू सिलैंडरों का प्रयोग रुक नहीं रहा है। हालांकि खाद्य आपूर्ति विभाग की मानें तो वह समय-समय पर दुकानों का निरीक्षण करता है तथा नियमों की अनदेखी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करता है। विभाग समय-समय पर दुकानदारों को जुर्माना भी लगाता है।

सरेआम नियमों को ठेंगा दिखा रहे 
थुरल के आसपास कुछेक दुकानदार घरेलू रसोई गैस सिलैंडर का प्रयोग धड़ल्ले से कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो जो दुकानदार अपनी दुकानों में जिस रसोई गैस सिलैंडर का इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्होंने उस सिलैंडर को अपनी दुकान के भीतर इस तरह से सैट करके रखा हुआ है कि इसकी किसी को भनक तक नहीं लगती है। सूत्र बताते हैं कि जो दुकानदार ऐसा कर रहे हैं उनकी पैठ आगे तक है क्योंकि उन्हें पता होता है कि हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है, वहीं इंदौरा में खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा 2 दिन पहले ही घरेलू गैस सिलैंडर को व्यावसायिक प्रयोग में लाने पर 10 गैस सिलैंडर जब्त किए गए थे। बावजूद इसके कई दुकानदार अभी भी घरेलू सिलैंडर का प्रयोग सरेआम कर नियमों को ठेंगा दिखा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News