चम्बा में युवकों की मारपीट के बाद बवाल, धारा 307 लगाने की मांग पर अड़े लाेगाें ने किया चक्का जाम

punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 05:19 PM (IST)

चम्बा (रणवीर): चम्बा शहर के सुराड़ा वार्ड में बुधवार देर रात युवकों के बीच हुई मारपीट ने वीरवार को तूल पकड़ लिया। इस घटना के विरोध में गुस्साए लोगों ने कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस चौकी का घेराव किया और मुख्य बाजार की सड़क पर चक्का जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज करने की मांग की, जिससे शहर में दिनभर तनाव का माहौल बना रहा।

क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात सुराड़ा वार्ड में युवकों के 2 गुटों में किसी बात को लेकर हिंसक झड़प हो गई थी। घटना के बाद वीरवार सुबह होते ही सैंकड़ों लोग पुलिस चौकी के बाहर एकत्रित हो गए। सुबह 11 बजे तक पुलिस से कोई ठोस आश्वासन न मिलने पर भीड़ का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने मुख्य बाजार में धरना-प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दी।
PunjabKesari

यातायात रहा ठप्प, लोग हुए परेशान
विरोध प्रदर्शन के कारण शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। यातायात पुलिस ने भरमौर चौक और इरावती चौक से वाहनों की आवाजाही रोक दी, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इस दौरान केवल एंबुलैंस और मरीजों को अस्पताल ले जा रहे वाहनों को ही जाने की अनुमति दी गई। शाम करीब 4 बजे तक शहर में वाहनों की आवाजाही लगभग ठपप रही, जिससे आम लोगों और पर्यटकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

PunjabKesari

पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
मामले की गंभीरता को देखते हुए चम्बा थाना प्रभारी पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। बाद में पुलिस के आला अधिकारी भी भीड़ को समझाने के लिए पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और जांच के लिए समय देने की अपील की। देर शाम तक शहर में तनावपूर्ण माहौल रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News