कुल्लू में खेल के नाम पर फिर छुआछूत, अनुसूचित जाति के बच्चों के साथ घटी घटना

punjabkesari.in Sunday, Sep 08, 2019 - 10:33 AM (IST)

कुल्लू (दिलीप ठाकुर): देवभूमि कुल्लू में छुआछूत के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब जिला की लगघाटी में एक बार फिर छुआछूत का मामला सामने आया है जिसमें इस बार एक प्राइमरी स्कूलों की खेलकूद प्रतियोगिता में अनुसूचित जाति के 2 बच्चों के साथ घटना घटी है। भुट्टी स्कूल में जोन स्तर की प्रतियोगिता में अनुसूचित जाति के दो बच्चों को खेलकूद में बिना खेल वर्दी के खिलाया और उस बच्चे ने तो खेल में मेडल भी जीता लेकिन उसे किट नहीं दी गई। इस मामले पर अभिभावकों ने लिखित में उपायुक्त व वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर को शिकायत भेजी। ग्रामीण ने बताया कि गांव घल्याणा व बढेई-रा-ग्रां के बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता में सलेक्शन हुई थी। 
PunjabKesari

खेल प्रतियोगिता के दौरान अनुसूचित जाति के छात्रों को बिना खेल किट के ही मैदान में मैच खिलाया। जबकि सवर्ण समाज के छात्रों को खेल की सारी सामग्री दी गई। जिसकी ग्रामीणों ने वीडियो के तौर पर पास सूबूत भी है। ग्रामीणों ने अध्यापकों पर पांचवी कक्षा के सभी अनुसूचित जाति के बच्चों को सही प्रकार से न पढ़ाने का आरोप भी लगाया। स्वर्ण जाति के अध्यापक भेदभाव करते हैं। यही वजह है कि बढ़ेई-रा-ग्रां के लोगों ने अपने बच्चों की सिलेक्शन होने के बावजूद अपने बच्चों को खेलकूद प्रतियोगिता में नहीं भेजा। ग्रामीणों ने उपायुक्त से मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News