कुलपति व कुलसचिव को प्रेषित किए जा रहे हैं अवांछित ई-मेल

punjabkesari.in Friday, Aug 13, 2021 - 11:22 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : कुछ व्यक्ति नकली (फेक) ई-मेल के द्वारा हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति व कुलसचिव को अवांछित ई-मेल प्रेषित कर रहे हैं। इस विषय को अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर प्रदीप कुमार द्वारा गंभीरता से लिया गया है। प्रोफेसर प्रदीप कुमार के मुताबिक यदि कोई भी विद्यार्थी व कर्मचारी इसमें संलिप्त पाया जाता है तो उसके विरुद्ध अनुशासनात्मक एवं कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अधिष्ठाता ने अनुरोध किया है कि ऐसे किसी भी प्रकार के अवैध कार्य में शामिल न हों। केंद्रीय विश्वविद्यालय की बैवसाइट पर इस संदर्भ में परिपत्र अपलोड किया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News