हिमाचल की इस पर्यटन नगरी में एक और Sex Racket का पर्दाफाश
punjabkesari.in Tuesday, Apr 18, 2017 - 01:07 AM (IST)
कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला की पर्यटन नगरी मनाली में पुलिस ने सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ करने में फिर से सफलता हासिल की है। बता दें कि इससे पूर्व पुलिस ने 2 सैक्स रैकेट का भंडाफोड किया। सोमवार को थाना प्रभारी क्षमा दत्त शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सैक्स रैकेट के गिरोह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सैक्स रैकेट में गिरफ्तार महिलाओं से पूछताछ शुरू कर दी है। उक्त घटनाक्रम के बारे में एस.पी. कुल्लू पदम चन्द मंगलवार को मीडिया से रू-ब-रू होंगे और कई राज से पर्दा उठाएंगे।

