हिमाचल में ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश: 7.52 ग्राम हेरोइन के साथ पंजाब के दो व्यक्ति गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Nov 30, 2025 - 11:00 AM (IST)
कुल्लू (संजीव)। हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल कुल्लू में नशे के अवैध कारोबार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। कुल्लू सदर थाना की विशेष टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर एक होटल में अचानक छापा मारा। इस दौरान, पुलिस को 7.52 ग्राम हेरोइन (जिसे स्थानीय भाषा में 'चिट्टा' भी कहा जाता है) बरामद हुई।
इस मामले में पुलिस ने पंजाब के लुधियाना से संबंध रखने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान रवि कुमार (उम्र 40 वर्ष), पुत्र ज्ञान चंद, निवासी लुधियाना, और प्रीतम सिंह, पुत्र सेवा सिंह, निवासी लुधियाना, के रूप में हुई है।
रवि कुमार पर आरोप है कि वह पिछले काफी समय से कुल्लू के बंदरोल और आसपास के इलाकों में नशीले पदार्थों की आपूर्ति कर रहा था। गिरफ्तारी के समय वह बंदरोल में किराए पर रह रहा था।
गिरफ्तार किए गए दूसरे आरोपी प्रीतम सिंह का भी कुल्लू पुलिस स्टेशन में पहले से ही नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज है, जो उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि को दर्शाता है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कुल्लू थाना में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और अब उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है।
ए.एस.पी. संजीव चौहान ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए स्पष्ट किया कि इस रैकेट से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। जांच का मुख्य फोकस यह पता लगाना है कि यह हेरोइन कहां से लाई गई थी और इसे आगे कहां सप्लाई किया जाना था।
इस सफल ऑपरेशन में मुख्य हेड कांस्टेबल गोपाल, हेड कांस्टेबल संदीप कुमार, और कांस्टेबल ओम प्रकाश महंत सहित पुलिस टीम की अहम भूमिका रही। पुलिस अब मामले की तह तक जाकर इस सप्लाई चेन को पूरी तरह तोड़ने की दिशा में काम कर रही है।

