Shimla: नगर निगम की कार्रवाई से गुस्साए तहबाजारियाें का हंगामा, प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
punjabkesari.in Thursday, Dec 04, 2025 - 09:44 PM (IST)
शिमला (वंदना): शिमला में अतिक्रमण को लेकर नगर निगम की कार्रवाई से गुस्साए तहबाजारियों ने वीरवार को नगर निगम कार्यालय में घुसकर घंटों तक हंगामा किया। इस दौरान सीटू के बैनर तले तहबाजारियों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी व धरना-प्रदर्शन किया। प्रशासन की ओर से बीते रोज लक्कड़ बाजार से आईजीएमसी के निरीक्षण के दौरान अतिक्रमण करने वाले तहबाजारियों का सामान जब्त किया गया था, जिस पर तहबाजारी भड़क गए थे। तहबाजारी प्रशासन पर तहबाजारियों को उजाड़ने का आरोप लगा रहे हैं, साथ ही इस दौरान एक महिला की बाजू फ्रैक्चर होने को लेकर तहबाजारी निगम कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
निगम के संयुक्त आयुक्त से उलझे तहबाजारी
नगर निगम के संयुक्त आयुक्त डाॅ. भुवन शर्मा के कार्यालय में घंटों तक तहबाजारियों ने प्रदर्शन किया। प्रशासन की ओर से तहबाजारियों को शांत रहकर मामले पर बातचीत करने का प्रस्ताव दिया गया, लेकिन तहबाजारियों ने प्रस्ताव पर बातचीत नहीं की और कार्यालय में घंटों तक नारेबाजी व प्रदर्शन करते रहे। प्रशासन का कहना है कि कोर्ट के आदेशों के तहत ही कार्रवाई अमल में लाई जा रही है, लेकिन इस दौरान निगम कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। निगम संयुक्त आयुक्त डाॅ. भुवन शर्मा के साथ भी इस दौरान तहबाजारी उलझे पड़े, जिससे माहौल काफी गर्मा गया। अधिकारी की ओर से बैठकर शांत तरीके से मामले पर बात करने को कहा गया, लेकिन तहबाजारी ऑफिस के अंदर नारेबाजी करते रहे। काफी देर समझाने के बाद जब भी तहबाजारी नहीं माने तो अधिकारी कार्यालय से उठकर बाहर चले गए। तहबाजारी पुलिस में दर्ज शिकायत को वापस लेने का दबाव भी प्रशासन पर बनाते रहे।
13 तहबाजारियों पर एफआईआर दर्ज
निगम संयुक्त आयुक्त डाॅ. भुवन शर्मा ने कहा कि बीते दिन लक्कड़ बाजार में निरीक्षण के दौरान निगम का वाहन रोकने व कार्रवाई में बाधा डालने को लेकर 13 तहबाजारियों पर प्रशासन की ओर से एफआईआर दर्ज करवा दी गई है। इससे पहले भी नगर निगम की ओर माल रोड पर निगम कर्मचारी के साथ हुई मारपीट पर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। घंटों नारेबाजी व प्रदर्शन के बाद तहबाजारी पुलिस अधीक्षक से मिलने भी गए थे, यहां पर तहबाजारी डीएसपी से मिले और बीते दिन निगम की कार्रवाई को तानाशाही करार दिया।

डीसी ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन
नगर निगम कार्यालय में प्रदर्शन से पहले तहबाजारियों ने सीटू के बैनर तले डीसी ऑफिस के बाहर धरना-प्रदर्शन व नारेबाजी की। इस दौरान सीटू के प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा व तहबाजारी यूनियन के पदाधिकारियों ने निगम प्रशासन पर तहबाजारियों को उजाड़ने का आरोप लगाया। यूनियन का कहना था कि नगर निगम दुकानदारों पर कार्रवाई नहीं कर रहा है, केवल गरीब तहबाजारियों का सामान जब्त कर रहा है। यूनियन के पदाधिकारियों ने निगम प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने तहबाजारियों का शोषण करना बंद नहीं किया तो आगामी दिनों में तहबाजारी सड़कों पर उतर कर प्रशासन के खिलाफ आंदोलन को तेज करेंगे।
व्यापार मंडल ने नगर निगम की कार्रवाई को सही ठहराया
शिमला व्यापार मंडल भी केवल पंजीकृत तहबाजारियों के बैठने के ही पक्ष में है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष हरजीत सिंह मंगा ने कहा कि शहर की सड़कों पर केवल पंजीकृत तहबाजारी, जिनके आई-कार्ड बने हुए हैं, उन्हें ही बैठने की अनुमति होनी चाहिए। नगर निगम की ओर से अवैध तरीके से बैठे तहबाजारियों पर की गई कार्रवाई को सही ठहराया गया है। हरजीत सिंह मंगा ने कहा कि आजीविका भवन में तहबाजारियों को वैंडिंग जोन दिया जाना है। पंजीकृत तहबाजारियों को वहां पर जल्द ही शिफ्ट कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि शहर के बाजारों में रविवार को बाहरी क्षेत्रों से तहबाजारी सामान बेचने के लिए आ रहे हैं, जिससे शहर की सड़कों पर कब्जा कर तहबाजारी बैठ रहे हैं। निगम को जल्द ही इस व्यवस्था में सुधार करना चाहिए ताकि बाहर से आने वाले तहबाजारियों पर रोक लगाई जा सके।

