बद्दी में इंसानियत शर्मसार, घर के बाहर नवजात को छोड़ अज्ञात लोग फरार
punjabkesari.in Wednesday, Dec 09, 2020 - 09:22 PM (IST)

नालागढ़ (आदित्य): बद्दी के संडोली गांव में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां कुछ अज्ञात लोग एक घर के बाहर एक नवजात को छोड़कर फरार हो गए। नवजात के रोने की आवाज सुनकर जब घर वालों ने बाहर आकर गेट पर देखा तो कंबल में लिपटा एक नवजात (लड़का) मिला। इस पर उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात को कब्जे में लिया। नवजात की कोरोना जांच व मेडिकल कराने के लिए बद्दी महिला पुलिस उसे पीजीआई ले गई है। पुलिस ने जैसे ही इस नवजात शिशु के गेट पर छोडऩे की लाइव सूचना दी तो बच्चे को लेने वालों के महिला थाने में फोन आने शुरू हो गए हैं।
एएसपी नरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे की मदद ली जा रही है। किसी ने नवजात को हरमिंंद्र सिंह के घर के गेट पर छोड़ दिया था। पहले इसके माता-पिता के बारे में जानने का प्रयास किया गया लेकिन जब कोई पता नहीं चला तो उन्होंने पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने धारा 317 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने चाइल्ड हैल्पलाइन सोलन को सूचित कर दिया गया है। जल्द ही इस नवजात को उनके हवाले कर दिया जाएगा।