बेरोजगार लाइब्रेरियन संघ की दोटूक, कहा-मांगें नहीं मानीं तो सरकार को सौंपेंगे डिग्रियां

punjabkesari.in Sunday, Jul 21, 2019 - 09:30 PM (IST)

ज्वाली: रविवार को लोक निर्माण विभाग ज्वाली के विश्रामगृह में हिमाचल प्रदेश बेरोजगार लाइब्रेरियन संघ की प्रदेश स्तरीय बैठक संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत धीमान की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर सुरजीत धीमान ने कहा कि लाइब्रेरियन की नई भर्तियां न होने से बेरोजगार प्रशिक्षित लाइब्रेरियन में रोष है। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर के सरकारी स्कूलों में लाइब्रेरियन के करीबन 1200 पद रिक्त चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकारें पिछले 10 सालों से प्रशिक्षित बेरोजगारों से सौतेला व्यवहार कर रही हैं। मौजूदा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी संघ अपनी मांगों को लेकर तपोवन में मिला था, जिस पर मुख्यमंत्री ने 2 माह में लाइब्रेरियन के पद भरने का आश्वासन दिया था परन्तु 2 साल का समय बीत जाने के बाद भी प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है।

शुरू होकर फाइलों में दफन हो गई प्रक्रिया

उन्होंने कहा कि वर्ष 2003 में प्रक्रिया शुरू हुई लेकिन बाद में फाइलों में दफन हो गई। उन्होंने कहा कि सरकार प्रशिक्षित बेरोजगार लाइब्रेरियन को अतिशीघ्र रोजगार मुहैया करवाया जाए अन्यथा प्रशिक्षित बेरोजगार लाइब्रेरियन सड़कों पर उतरेंगे व सरकार का हर मंच से विरोध करेंगे। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि एक बार संघ फि र से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से अपनी मांगों को लेकर मिलेगा तथा सरकार ने उनकी मांगों को नहीं माना तो समस्त बेरोजगार लाइब्रेरियन अपनी डिग्रियां सरकार को सौंप देंगे। इस मौके पर संजय कुमार, किशोरी लाल, दीपक धीमान व वरिंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News