Una: बेकाबू ट्रक का कहर, 2 मकानाें की दीवारें और बिजली के पोल तोड़े

punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 04:34 PM (IST)

मुबारिकपुर (केहर): थाना अम्ब के तहत मुबारिकपुर में दौलतपुर मुख्य मार्ग पर एक अनियंत्रित ट्रक ने बिजली के पोल व 2 मकानों की दीवार को तोड़ दिया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा होने से बचाव हो गया। जानकारी के अनुसार यह ट्रक शुक्रवार बणे दी हट्टी से एक उद्योग से समान लेकर जम्मू की ओर जा रहा था। मुबारिकपुर-दौलतपुर मार्ग से गुजरते समय शिव मंदिर के पीछे एक मोड़ पर चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया।

इसके चलते ट्रक 2 पोल को तोड़ते हुए साथ लगते 2 मकानों की दीवारों के साथ टकराकर मिट्टी में धंसने के बाद रुक गया। उक्त दुर्घटना में साइड पर रखा एक वॉटर कूलर, बिजली बोर्ड व जियो कंपनी का पोल टूट गया। उक्त घटना के बाद क्षेत्र की बिजली पूरी रात बंद रही। गनीमत रही कि दुर्घटना के समय कोई अनहोनी होने से बचाव हो गया।

ट्रक चालक विनय ठाकुर निवासी बनेहड़ा ने बताया कि आगे से आ रही गाड़ियों की लाइट पड़ने से रास्ते पर मोड़ काटते समय उक्त हादसा हुआ है। उल्लेखनीय है कि उक्त स्थान पर इससे पहले भी कई सड़क हादसे हो चुके हैं। स्थानीय निवासियाें ने बताया कि उक्त स्थान पर आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होने से यह स्थान ब्लैक स्पॉट बन गया है। उन्होंने यहां पर 2 बैरिकेड्स लगाने की मांग की है।

उधर, विद्युत बोर्ड के एसडीओ धर्मपाल ने बताया कि ट्रक की टक्कर से बिजली पोल व अन्य सामान टूटने से काफी नुक्सान हुआ है। एसएचओ अनिल उपाध्याय ने बताया कि उक्त हादसे को लेकर कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News