जसूर-पठानकोट हाई-वे पर अनियंत्रित कार हुई दुर्घटनाग्रस्त

punjabkesari.in Tuesday, Oct 06, 2020 - 05:16 PM (IST)

गंगथ (कर्ण): जसूर-पठानकोट हाई-वे सड़क मार्ग पर मंगलवार को करीब 1:30 बजे  दोपहर को चुवाड़ी से पठानकोट जा रही एक कार (एचपी 57-7467) अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। पेड़ से टकराने के बाद कार सड़क के दूसरे किनारे तक पहुंच गई। इस हादसे में किसी भी सवार को कोई नुक्सान नहीं पहुंचा है। इस कार में बाप-बेटी सवार थे। गनीमत रही कि उस वक्त सड़क पर कोई और वाहन नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि कार को इस घटना में काफी नुक्सान पहुंचा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Related News