ऊना में गरजी युवा कांग्रेस, महंगाई पर जताया अनोखा विरोध

punjabkesari.in Tuesday, Sep 11, 2018 - 03:53 PM (IST)

ऊना (अमित): देश में बढ़ती महंगाई का विरोध करने के लिए ऊना में युवा कांग्रेस ने एक अनोखा तरीका अपनाया। जिला युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शहर में बैलगाड़ी की सवारी करके अपना विरोध प्रदर्शन किया। महंगाई के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार बताते हुए जमकर नारेबाजी की। युवा कार्यकर्ताओं ने विश्राम गृह से लेकर मिन्नी सचिवालय तक बैलगाड़ी के साथ रोष मार्च निकाला। वहीं एसी टू डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा। 
PunjabKesari

विधानसभा चुनावों में भाजपा के सीएम पद के चेहरे प्रेम कुमार धूमल को पराजित कर विधानसभा पहुंचे राजेंद्र राणा के पुत्र और युवा कांग्रेस के नेता अभिषेक राणा ने इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई की। राजनीतिक हलकों में अभिषेक के इस अभियान को राजनीति में उनकी दस्तक के रूप में देखा जा रहा है। चर्चाओं का बाजार ये भी है कि 2019 के लोकसभा चुनावों में हमीरपुर संसदीय सीट से बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर के मुकाबले राणा पर अपना दांव खेल सकती है। यही कारण है कि उन्होंने राजनीति में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है और आज का विरोध प्रदर्शन भी इसी रणनीति का एक हिस्सा है। अभिषेक ने बढ़ती महंगाई के लिए प्रत्यक्ष रूप से केंद्र की मोदी सरकार को जिम्मेदार बताया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News