Una: उपमुख्यमंत्री ने गोंदपुर में सुनी जनसमस्याएं, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

punjabkesari.in Tuesday, Jan 06, 2026 - 09:48 AM (IST)

ऊना। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने सोमवार को गोंदपुर स्थित व्यावसायिक प्रोत्साहन केंद्र में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के लोगों की जनसमस्याएं सुनीं। उन्होंने प्राप्त शिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी समाधान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार जनकल्याण, विकास और सेवा की भावना के साथ कार्य कर रही है तथा आमजन की समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसमस्याओं के निपटारे में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए और सभी मामलों में संवेदनशीलता एवं जवाबदेही के साथ कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की नीतियों का केंद्र बिंदु गांव, गरीब और आमजन की सेवा है। जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं को धरातल पर प्रभावी रूप से लागू कर उनका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना सरकार की स्पष्ट प्रतिबद्धता है। उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसंवाद के दौरान प्राप्त प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लेते हुए समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास एवं मूलभूत सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News