आर.टी.ओ. ऑफिस में पैसों का लेन-देन मामला गंभीर : अग्निहोत्री

punjabkesari.in Saturday, Mar 09, 2019 - 09:55 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि आर.टी.ओ. आफिस ऊना में पैसों के लेन-देन का मामला काफी गंभीर है। इसमें सरकार की बड़ी जवाबदेही बनती है। यहां जारी बयान में नेता विपक्ष ने कहा कि यदि यह मामला सामने न आता तो लगातार आर.टी.ओ. ऑफिस में लेन-देन का यह मामला एवं लूटपाट निरंतर जारी रहती। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के इस मामले में कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इस पर किसी प्रकार का कोई समझौता न हो। अग्निहोत्री ने कहा कि रिश्वत मामले के प्रकाश में आने और विजीलैंस विभाग द्वारा कार्रवाई करने के बाद आर.टी.ओ. कार्यालय का पूरा कामकाज ठप्प हो गया है। गहरी निद्रा में सोई जयराम सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए। नेता विपक्ष ने कहा कि उन्होंने यह मामला परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर से भी उठाया है तथा आर.टी.ओ. ऑफिस के कामकाज को बहाल करने व व्यवस्थाओं को ठीक करने की मांग की गई है।

रिश्वतकांड के बाद पूरे दफ्तर में कामकाज ठप्प

नेता विपक्ष ने कहा कि जिला ऊना में अनेक ट्रांसपोर्ट यूनियन हैं। रिश्वतकांड के बाद पूरे दफ्तर में कामकाज ठप्प पड़ा है। सरकार को कामकाज बहाल करने के लिए कदम उठाने चाहिए। पहले नियुक्त किए गए स्थाई आर.टी.ओ. बीमार होने की वजह से छुट्टी पर हैं तो अतिरिक्त कार्यभार संभाले आर.टी.ओ. जमानत पर हैं। ऐसे में कामकाज करने वाला कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार तत्काल स्थायी आर.टी.टो. की तैनाती करे। यदि कार्यालय की कार्यप्रणाली व्यवस्थित न हुई तो इसके खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News