Una: पुलिस की कार्रवाई, यातायात नियम तोड़ने पर काटे 427 चालान
punjabkesari.in Monday, Nov 25, 2024 - 12:23 PM (IST)
ऊना, (विशाल): जिला पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 427 वाहनों के चालान काटे और कुल मिलाकर 1,44,000 रुपए का जुर्माना वसूला। यह कार्रवाई सड़क सुरक्षा और नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए की गई थी।
पब्लिक प्लेस पर धूम्रपान करने वालों पर भी कार्यवाही
इसके साथ ही, सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वाले 13 व्यक्तियों के खिलाफ चालान काटे गए, जिनसे 1700 रुपए जुर्माना वसूला गया। धूम्रपान निषेध कानून का पालन करने के उद्देश्य से पुलिस की यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
अवैध खनन पर भी हुई कड़ी कार्रवाई
थाना अम्ब और थाना मैहतपुर के अंतर्गत अवैध खनन करने वाले 3 वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। इन वाहनों के चालान काटकर कुल 50,115 रुपए का जुर्माना वसूला गया। पुलिस ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण सुनिश्चित किया जा सके।