Una: वन माफिया सक्रिय, 12 खैर के पेड़ काटे, 2 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Jan 08, 2026 - 05:13 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): जिला ऊना में खैर माफिया बड़े स्तर पर सक्रिय है। अब पंजाब बॉर्डर के साथ लगते बनगढ़-फत्तेवाल एरिया में कई खैर के पेड़ काट डाले हैं। इस मामले में सूचना के आधार पर छापामारी की और खैर पेड़ों के 43 मौछों को जब्त कर घंडावल स्थित नर्सरी में भेज दिया है। वन विभाग की टीम ने फत्तेवाल के 2 आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है।

डीएफओ ऊना सुशील ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान श्रवण और दिलबाग सिंह के रूप में हुई है। पुलिस के साथ-साथ वन विभाग की टीम भी इस पूरे क्षेत्र में खैर पेड़ों के कटान की जानकारी जुटाने में लगी हुई है। अभी तक 12 बड़े पेड़ों के कटान का मामला सामने आया है। खैर के ये पेड़ सरकारी भूमि, मिलकीयत और बीबीएमबी की जमीन से काटे गए हैं।

इसकी सूचना बीबीएमबी को भी दी गई है। वन विभाग इस क्षेत्र की भूमि की निशानदेही करवाएगा और उसके बाद पता लगेगा कि और किस-किस क्षेत्र में चोरी-छिपे खैर के पेड़ काटे गए हैं। इससे पहले कुटलैहड़ क्षेत्र के कई जंगलों में भी वन माफिया चोरी-छिपे खैर के पेड़ों का कटान कर चुका है। वन विभाग ने इस पर भी कार्रवाई की है। दरअसल रात के अंधेरे में खैर के पेड़ों को काटकर विभिन्न कत्था बनाने वाले लघु उद्योगों में भेजा जा रहा है। आए दिन कई मामले सामने आ रहे हैं।

डीएफओ ऊना सुशील ठाकुर का कहना है कि खैर कटान का मामला सामने आया था। इसमें कार्रवाई की जा रही है। 2 आरोपियों को पुलिस के हवाले किया गया है। खैर के मौछे जब्त किए गए हैं। वन विभाग की टीमें लगातार मुस्तैद हैं और जहां भी कोई शिकायत या सूचना मिलती है, वहां तुरंत कार्रवाई की जाती है। बनगढ़ क्षेत्र में निशानदेही करवाई जा रही है और इस मामले में कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News