Una: पंडोगा इंडस्ट्री एरिया में लगी आग
punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2024 - 11:50 AM (IST)
हरोली, (दत्ता): ऊना-होशियारपुर मुख्य मार्ग पर पंडोगा इंडस्ट्री एरिया में बुधवार बाद दोपहर इंडस्ट्रियल एरिया में अचानक आग लग गई। आसपास की इंडस्ट्री प्रबंधकों ने तत्काल इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही कुछ ही देर में विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई।
दमकल विभाग के अशोक कुमार, चन्द्रमोहन व अमित कुमार की टीम सूचना मिलने के बाद समय पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई। आग लगने के स्थान के आसपास इंडस्ट्री प्रबंधकों ने बताया कि यह आग घास इत्यादि को लगाई गई थी। जहां पर आग लगी थी वह प्लाट खाली थे। अगर आग पर समय पर काबू न पाया जाता तो वहां से आग आगे बढ़ते हुए ज्यादा नुक्सान कर सकती थी।