Una: गेहूं की फसल पर सूखे की मार, किसान लाचार
punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2024 - 02:44 PM (IST)
बंगाणा, (शर्मा): पिछले कई दिनों से बारिश न होने से गेहूं की फसल पर सूखे की मार पड़ गई है, ऐसे में किसान लाचार दिख रहे हैं। हालत यह है कि सूखे की वजह से खेतों में गेहूं का बीज पूरा नहीं उग पाया है, जिससे खेत जगह-जगह से खाली दिख रहे हैं। अब आसमान पर उमड़ते मेघों को देखकर किसानों को बारिश होने की आस बंधी है।
अहम बात है कि क्षेत्र में गोबिंद सागर झील होने के बावजूद किसानों को अभी तक सिंचाई की सुविधा उपलब्ध नहीं है जिससे किसान प्रकृति के भरोसे पर खेतीबाड़ी करते आ रहे हैं। कई वर्षों से समय पर बारिश न होने से फसलों की पैदावार में कमी आई है।
महंगे दामों पर ट्रैक्टर से खेतों में खाद व बीज डालकर गेहूं की बिजाई की है। सूखे के कारण सब्जियों की पैदावार भी कम हो रही है। समय पर बारिश न होने से किसानों के लिए खेतीबाड़ी करना घाटे का सौदा साबित हो रहा है जिससे किसान अब मायूस हो गए हैं। आसमान में उमड़ते बादलों को देखकर किसान अब इंद्रदेव से बारिश होने की फरियाद कर रहे हैं।