ऊना पटाखा फैक्टरी मामला : उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार हुआ लेबर ठेकेदार

punjabkesari.in Saturday, Feb 26, 2022 - 11:33 AM (IST)

ऊना : हिमाचल में हरोली के तहत बाथू में पटाखा फैक्टरी में हुए ब्लास्ट मामले में एसआईटी को एक ओर सफलता हाथ लगी है। एसआईटी ने लेबर ठेकेदार को उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। इसके पूर्व फैक्टरी का मैनेजर भी पुलिस गिरफ्त में आ चुका है। हालांकि फैक्टरी का मालिक अब भी पुलिस की पहुंच से दूर है। ठेकेदार गुलफाम मोहम्मद (28) पुत्र शम्सुदीन निवासी लासारी को मेरठ उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गुलफाम मोहम्मद उद्योग में लेबर ठेकेदार था और सारी लेबर इसके पास ही ठेके पर काम करती थी। पुलिस को घटनास्थल से उत्तर प्रदेश के नंबर की गाड़ी और आरोपी का मोबाइल नंबर मिला था। यह गाड़ी गाजियाबाद आरटीओ के पास रजिस्टर थी, जबकि मोबाइल नंबर की अंतिम लोकेशन दिल्ली और उत्तर प्रदेश सीमा के पास की आई थी, उसके बाद मोबाइल नंबर बंद हो गया था। 

एसआईटी ने गुलफाम और अन्य दो लोगों की गिरफ्तारी के लिए अलग अलग टीमों का गठन किया है जो कि अलग-अलग राज्यों में दबिश दे रही हैं। अभी तक इस मामले में दो गिरफ्तारी हुई हैं। इन में एक मैनेजर और दूसरा लेबर ठेकेदार है। फैक्टरी का मालिक अभी भी फरार है। उधर बाथू पटाखा फैक्टरी में जान गंवाने वालों की संख्या नौ तक पहुंच गई है। तीन महिलाओं ने शुक्रवार को दम तोड़ा है। इस मामले में अभी अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। डीएसपी हरोली अनिल पटियाल ने पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में अब तक दो गिरफ्तारियां हो गई हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News