ऊना कालेज में प्रवेश प्रक्रिया शुरू

punjabkesari.in Friday, Aug 05, 2022 - 04:44 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): राजकीय महाविद्यालय ऊना में एम.कॉम. और एम.ए. अंग्रेजी, राजनीतिक शास्त्र व अर्थशास्त्र की प्रवेश प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई है। इच्छुक विद्यार्थी कालेज की वैबसाइट पर जाकर प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 15 अगस्त तक चलेगी। प्राचार्य प्रो. सतदेव भारद्वाज ने बताया कि प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को निश्चित तिथि से पहले रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। उपरोक्त सभी विषयों में दाखिला हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा। यदि कोई सीट खाली रह जाती है तो उन विद्यार्थियों को भी प्रवेश का मौका मिलेगा, जो किसी कारणवश हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा नहीं दे पाए। ऐसी स्थिति में उनके स्नातक स्तर के नंबरों के आधार पर दाखिला मिलेगा


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News