Una: कोटलाखुर्द में करंट से पशुओं की मौत, मामला दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Sep 12, 2024 - 12:24 PM (IST)

ऊना, (विशाल): क्षेत्र के गांव कोटलाखुर्द में खेत की बाड़ में करंट से पशुओं की मौत मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाते हुए सकीना निवासी सकसली तहसील माहिलपुर जिला होशियारपुर पंजाब ने कहा कि 10 सितम्बर को उसकी भैंसें कोटलाखुर्द में खड्डु के नजदीक से जा रही थीं तो वहां किसी ने अपने खेत में करंट वाली तार लगा रखी थी, जिसमें फंसकर इसकी भैंस की मौत हो गई। वहीं उसकी बेटी को भी करंट लगा है।

गौरतलब है कि कोटलाखुर्द में मंगलवार को करंट से एक पालतू भैंस और एक नील गाय की मौत हो गई थी। इसके बाद बिजली बोर्ड के अधिकारियों को सूचित किया गया। बोर्ड की टीम जब मौके पर पहुंची तो उनके एक लाइनमैन को भी करंट लगा, जिसके बाद पीछे से बिजली सप्लाई बंद करवाकर पूरे इलाके का निरीक्षण किया गया और इस दौरान पाया गया कि एक ट्यूबवैल के मीटर कनैक्शन से डायरैक्ट तार जोड़कर बाड़ में करंट गुजारा गया है।

इस पर बिजली बोर्ड के अधिकारियों ने भी विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी थी। एस.पी. राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है और आगामी कार्रवाई को अमल में लाया जा रहा है। शिकायत में एक व्यक्ति का नाम लिया गया है, जिसे जांच के दायरे में लाया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News