Una: वाहन की टक्कर से युवक की मौत, मामला दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 09:57 PM (IST)

ऊना (विशाल): स्थानीय पुराना होशियारपुर रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान टिंकू ऋषि (25) निवासी क्रिकटिया डाकघर लक्ष्मीपुर जिला कटिहार बिहार के रूप में हुई है, जोकि पुराना होशियारपुर रोड पर रहता था। जानकारी के अनुसार पुराना होशियारपुर रोड पर देर रात एक वाहन ने टिंकू को टक्कर मार दी, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।

घायलावस्था में उसको क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया गया, जहां से उसे पीजीआई रैफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है और वाहन की पहचान के लिए जांच अधिकारी हैड कांस्टेबल जरनैल सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। एसपी राकेश सिंह ने मामले की पुष्टि की है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News