Una: हिंदू व सिख धर्मों के लोगों फूंका गुरपतवंत सिंह पन्नू का पुतला, की नारेबाजी

punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 06:19 PM (IST)

ऊना (विशाल): जिला मुख्यालय पर स्थानीय रोटरी चौक पर विभिन्न अनुसूचित जाति संगठनों सहित हिंदू व सिख धर्मों के लोगों ने डॉ. भीमराव अम्बेदकर की गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा बेअदबी करने के विरोध में प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंका गया। इससे पहले एमसी पार्क से एकत्रित होकर उन्होंने रोष रैली निकाली जिसमें नारेबाजी की गई। इस मौके पर अम्बेदकर सेना ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय संयोजक अमृत पाल भोंसले ने कहा कि विदेश में छुपकर गीदड़ धमकियां देने वाले गुरपतवंत सिंह पन्नू से डरने वाला कोई नहीं है।

पन्नू की इस प्रकार की गतिविधियों से देश में 2 धर्मों के बीच आपसी भाईचारा खराब हो रहा है। उन्होंने भारत सरकार से मांग की है कि गुरपतवंत सिंह पन्नू को जल्द से जल्द भारत लाया जाए और उसके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। वुड्ढा दल सेवादार अच्छर सिंह ने कहा कि पन्नू इतना ही सामर्थ रखता है तो भारत आकर अपनी बात रखे और आमने-सामने बात करे। उन्होंने कहा कि विदेशों में छुपकर धमकियां देने से कुछ नहीं होगा।

श्री गुरु रविदास हैल्प फाऊंडेशन जिला ऊना से राज कुमार ने कहा कि पन्नू की धमकियों से अम्बेदकर समाज टस से मस भी नहीं हुआ लेकिन उसे बताना भी जरूरी है कि अम्बेदकर समाज के लोग हर परिस्थिति से टक्कर लेने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने कहा कि पन्नू को हमारा इतिहास खोलकर देख लेना चाहिए कि हम उसकी गीदड़ धमकियों से डरने वाले हैं या नहीं। बाबा साहेब की जयंती पहले भी मनाई जाती थी, अब भी मनाई जाएगी और भविष्य में भी हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी।

इस अवसर पर अम्बेदकर सेना ऑफ इंडिया हिमाचल के प्रभारी व पंजाब के राज्य महासचिव कुलबंत भून्नो और पंजाब राज्य के महासचिव पहलवान हरमेश बिरक, श्री गुरु रविदास हैल्प फाऊंडेशन के प्रमुख मणि बढेड़ा, जिला होशियारपुर अम्बेदकर सेना के अध्यक्ष अजय माहलपुर, रिंकू सहजल भीम आर्मी, मुकेश सहजल भीम आर्मी, करण सिंह बुढ़ा दल, गुरु रविदास टाईगर फोर्स से मणि ऊना, बजरंग दल ऊना से भूप्पी राणा, साहिल, विशाल भाटिया, ग्राम पंचायत प्रधान पूबोवाल जतिंद्र सिंह सोढी व अंकुश वाल्मिकी आदि युवा मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News