Una: बाल संप्रेक्षण गृह से फरार हत्यारोपी बस स्टैंड में पकड़ा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 10:00 PM (IST)

ऊना (विशाल): समूरकलां स्थित बाल संप्रेक्षण गृह से एक नाबालिग अचानक भाग गया जिसके बाद स्टाफ के होश फाख्ता हो गए। सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करके कई जगहों पर नाके लगाए और टीमों को नाबालिग को पकड़ने के लिए लगाया। न्यू आईएसबीटी ऊना में पुलिस ने उसे बस के इंतजार में बैठे हुए पकड़ा और दोबारा बाल संप्रेक्षण गृह पहुंचाया।

जानकारी के अनुसार तीन दिन पहले घालूवाल में प्रवासियों में मारपीट हुई थी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था जिसके बाद इस नाबालिग को भी सह आरोपी बनाया गया था। नाबालिग होने के कारण उसको बाल संप्रेक्षण गृह समूर भेजा गया था। एसपी राकेश सिंह ने बताया कि नाबालिग को दोबारा समूर भेज दिया गया है और इस संबंध में आगामी कार्रवाई को अमल में लाया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News