राहत: दिसम्बर माह से ज्वालामुखी अस्पताल में खराब पड़ी अल्ट्रासाउंड मशीन हुई ठीक

punjabkesari.in Friday, Jul 09, 2021 - 10:51 AM (IST)

ज्वालामुखी (नितेश): ज्वालामुखी उपमंडल वासियों के लिए राहत भरी खबर है। बीते 8 माह से ज्वालामुखी अस्पताल में खराब पड़ी अल्ट्रासाउंड मशीन वीरवार को ठीक कर दी गई है। काफी समय से टैक्नीशियन इस मशीन को ठीक करने के कार्य पर जुटे हुए थे,  लेकिन मशीन में काफी ज्यादा तकनीकी खराबी थी, जिसके चलते इसके स्पेयर पार्ट जोकि खराब थे वह बाहर से मंगवाने पड़े। ऐसे में मशीन को ठीक करने में काफी समय लगा। ज्वालामुखी अस्पताल के बी.एम.ओ. डाॅ. प्रवीण ने बताया कि ज्वालामुखी अस्पताल में खराब पड़ी अल्ट्रासाउंड मशीन ठीक कर दी गई है। इसके तहत शुक्रवार से यहां पहले की तरह रोजाना अल्ट्रासाउंड किए जाएंगे व लोगों को खासकर गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए जगह-जगह चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। 

बताते चलें कि खुद अपाहिज है ज्वालामुखी के हजारों लोगों की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए बनाया गया अस्पताल पंजाब केसरी द्वारा ये खबर प्रमुखता से छापी गई थी। गौर हो कि अल्ट्रासाउंड मशीन खराब होने के चलते सिविल अस्पताल ज्वालाजी में मात्र 125 में होने वाला अल्ट्रासाउंड लोगों को प्राइवेट में 700 में करवाना पड़ रहा था। वहीं 8 माह से ऊपर का समय मशीन को खराब हुए हो चुका था, लेकिन किसी ने इसकी सुध नहीं ली। यही नही ज्वालामुखी सिविल अस्पताल में रोजाना 8 से 10 अल्ट्रासाउंड होते थे, लेकिन मशीन खराब होने के चलते लोगों को मजबूरी में प्राइवेट अस्पताल में जाकर महंगे टेस्ट करवाने पड़ रहे थे। इससे जहां प्राइवेट अस्पताल में अल्ट्रासाउंड टेस्ट कर वह चांदी कूट रहे थे, वहीं कई गरीब आदमी बिना टेस्ट के ही वापिस लौट रहा है, क्योंकि वे इतना महंगा टेस्ट करवाने के लिए असमर्थ थे। लेकिन अब मशीन के ठीक हो जाने से लोगों के लिए ये राहत भरी खबर है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News