यू.जी. व पी.जी. में सेल्फ फाइनासिंग सीट के लिए आज से होंगे ऑनलाइन आवेदन

punjabkesari.in Thursday, Oct 14, 2021 - 10:42 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : केंद्रीय विश्वविद्यालय यू.जी. व पी.जी. में सेल्फ फाइनासिंग सीट प्रवेश के लिए 14 अक्तूबर से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरु करेगा। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 अक्तूबर है। चयनित विद्यार्थियों की प्रथम सूची 18 अक्तूबर को जारी होगी। 20 अक्तूबर तक फीस होगी। 21 अक्तूबर को दस्तावेजों की वेरीफिकेशन होगी। पी.जी. प्रोग्राम में 25 विषयों व यू.जी. में 4 विषयों में सेल्फ फाइनासिंग सीट के लिए अभ्यार्थी आवेदन करेंगे। प्रत्येक विषय में 5-5 सेल्फ फाइनासिंग सीट रखी गई हैं। उल्लेखनीय है कि काफी समय से केंद्रीय विश्वविद्यालय में सेल्फ फाइनासिंग सीट की मांग की जा रही थी। केंद्रीय विश्वविद्यालय पहली बार सेल्फ फाइनासिंग सीट के लिए एडमिशन करेगा। सी.यू. परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुमन शर्मा ने पुष्टि की है। 

सर्टिफिकेट कोर्स में प्रवेश के लिए भी आवेदन प्रक्रिया शुरु 

केंद्रीय विश्वविद्यालय यू.जी., पी.जी. व सर्टिफिकेट प्राग्रोम ऑफ स्ट्डी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 14 अक्तूबर से शुरु कर रहा है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अक्तूबर है। चयनित विद्यार्थियों की प्रथम सूची 18 अक्तूबर को जारी होगी। 20 अक्तूबर को फीस अदायगी होगी। दस्तावेजों की वैरीफिकेशन 21 अक्तूबर को होगी। इन प्रोग्राम में एम.ए. (जम्मू एंड कश्मीर स्ट्डीज), एम.ए. इन हिंदू स्ट्डीज, शास्त्री (बी.ए.), सर्टिफिकेट कोर्स इन वेदिक मैथमेटिक्स, सर्टिफिकेट कोर्स इन इमर्जिंग एरिया ऑफ सोशल वर्क, सर्टिफिकेट कोर्स इन इंडियन क्लचर एंड हैरिटेज, सर्टिफिकेट कोर्स इन डाटा जर्नलिज्म, सर्टिफिकेट कोर्स इन योगा स्टडीज आदि शामिल हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News