ठियोग से भागे दो मजदूर, प्रशासन की लापरवाही कहीं पड़ न जाए भारी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 28, 2020 - 01:16 PM (IST)

शिमला : प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है और बाहर से आने वाले लोगों को लेकर सरकार की लापरवाही सामने आ रही है। कभी कोई व्यापारी भाग जाता है तो कभी कोई मजदूर। जिससे कारोना का खतरा लोगों में ज्यादा बढ़ गया है। ऊपरी शिमला के प्रवेश द्वार ठियोग में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। जहां राष्ट्रीय राजमार्ग 5 के साथ लगते क्वारंटाइन सेंटर से दो लोग रात के अंधेरे में भाग गए। ये लोग दो दिन पहले ही पराला से शिफ्ट किये गए थे जिसके बाद कल ही इनका कोरोना के टेस्ट भी किया गया था, लेकिन इनकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। 

लेकिन देर रात को ही ये लोग भाग गए जिससे प्रशासन के भी हाथ पांव फूल गए हैं। आज सुबह जैसे ही इसकी सूचना एसडीएम ठियोग ओर डीएसपी को मिली उन्होंने तुरंत मौके का दौरा किया और पुलिस को इनकी तलाशी करने का आदेश दिया। ठियोग एसडीएम ठियोग कृष्ण कुमार शर्मा से जब हमने इस बारे में बातचीत की तो उन्होंने कहा कि जैसे ही उन्हें इस बात की सूचना मिली उन्होंने तुरंत पुलिस को सर्च ऑपरेशन के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि दोनों चालको के फोन बंद आ रहे हैं और उनके परिजनों से लगातार बातचीत की जा रही है। उन्होंने कहा कि लोगों संयम बनाना होगा और अपने आसपास रखे गए क्वारंटाइन लोगों पर नजर रखनी होगी जिससे किसी भी खतरे से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि भागे हुए दोनों चालकों की रिपोर्ट आज आएगी जिसके बाद पता चल पाएगा कि ये पॉजिटिव थे या नेगेटिव। लेकिन उन दोनों पर पुलिस में मामला दर्ज कर लिया गया है। इनकी तलाश की जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News