शिमला में दो अलग-अलग हादसे, एक की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Sep 02, 2020 - 12:02 PM (IST)

शिमला (योगराज) : प्रदेश की राजधानी शिमला में बुधवार को दो अलग-अलग हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं एक हादसे में सेब से भरा ट्रक पलट जाने के कारण यातायात बाधित रहा। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र नेरूवा व कुपवी सीमा रोहाणा के पास (गुम्मा से लगभग 5 कि०मी० दुर) एक सेब से लदा ट्रक सड़क पर पलट गया है।यह ट्रक प्रातः 7ः00 बजे के करीब रोड पर पलट गया था। जो सेब से लदा बतलाया जा रहा है। तथा यह ट्रक सेब लेकर रोहड़ू से सहारनपुर की ओर जा रहा था। हादसे के बाद रोड पूरी तरह से बंद हो चुका है यहां तक की उस सड़क पर पैदल भी जाना हो पाना सम्भव नहीं है। जिस सड़क पर यह हादसा हुआ हुआ है यह उपमंडल चौपाल की अन्तिम सीमा है और यह सड़क जिला सिरमौर, रोहड़ू त्यागी, व उतराखंड राज्य से जुडी है। प्रतिदिन इस सड़क से सैकड़ों वाहन गुजरते है। बताया जा रहा है कि आज शाम तक रोड चालू होने की सम्भावना है। इस गाडी में चालक व परिचालक ही बैठे थे, जो दोनों बिलकुल सुरक्षित है। 

वहीं दूसरा हादसा पिछली रात को अश्वनी खड़ शिमला के पास हुआ है। इस हादसे में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।  सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। राजभवन के एस्कॉर्ट चालक की कार हादसे में मौत हो गई है। शिमला-जुंगा सड़क पर अश्वनी खड के पास मंगलवार रात को कार एचपी.39 डी.3592 खाई में गिरी। हसन वैली में ट्राला गिरने के कारण अवरुद्ध मार्ग के चलते ये तीनों अपने वाहन टाटा डेस्ट में वाया कुफरी कुसुमपटी के लिए रवाना हुए, लेकिन अश्वनी पुल के समीप बजरी के ऊपर इनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में अविनाश चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सचिन को गहरी चोटें आई हैं। जुन्गा पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शुभम चौधरी और सचिन को आईजीएमसी अस्पताल शिमला पहुंचाया यह तीनों युवक 24 से 28 वर्ष की आयु वर्ग के बीच के बताये जा रहे हैं। ये तीनों जिला कांगड़ा के निवासी हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News