मंडी में 2 कोरोना संक्रमितों की मौत, 59 लोग पॉजिटिव

punjabkesari.in Tuesday, Dec 22, 2020 - 10:12 PM (IST)

मंडी (पुरुषोत्तम): मंडी जिला में कोरोना संक्रमण के मामले हालांकि अब कुछ हद तक कम हुए हैं लेकिन सक्रिय मामलों में जिला प्रदेश में पहले स्थान पर बना हुआ है। मंगलवार को नेरचौक मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन 2 संक्रमितों की मौत हो गई। मंडी शहर के वार्ड 3 का रहने वाले 71 वर्षीय व्यक्ति को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद 21 दिसम्बर को नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था, देर रात उसकी मौत हो गई, वहीं हमीरपुर जिला के भोरंज उपमंडल की रहने वाली 63 वर्षीय महिला सोमवार को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती की गई थी, मंगलवार सुबह उसकी भी मौत हो गई।

उधर, मंगलवार को एक चिकित्सक समेत 59 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। 59 संक्रमितों में 34 आरटी-पीसीआर व 25 आरएटी से पॉजिटिव पाए गए हैं। सुंदरनगर शहर कोरोना का हॉट स्पॉट बना हुआ है, यहां 15 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सलाह वार्ड के 5 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं, वहीं भोजपुर, चत्तरोखड़ी, सलापड़, घांघणु व पुराना बाजार में 7 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। नेरचौक मेडिकल कॉलेज का एक डाक्टर भी पॉजिटिव पाया गया है।

वहीं जोगिंद्रनगर उपमंडल के झलवाण व जोगिंद्रनगर शहर के 5, सरकाघाट हलके के बलद्वाड़ा क्षेत्र के 5, द्रंग के पद्धर में एक, मंडी शहर के गणपति मार्ग व जेल रोड में 2 तथा कोटली के 5 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। करसोग के कनाला में 7 व सराज के थुनाग के 3 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, वहीं राहत की बात यह भी है कि 153 संक्रमित कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने कहा कि नेरचौक मेडिकल कॉलेज में 2 संक्रमितों की मौत हुई है। 59 नए मामले आए हैं जबकि 153 संक्रमित रिकवर हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News