हमीरपुर में दो दिवसीय Pension अदालत का हुआ आयोजन, DC ने किया Launching(Video)

punjabkesari.in Thursday, Feb 21, 2019 - 02:50 PM (IST)

हमीरपुर(अरविंदर) : प्रदेश के पैंशनरों को पेंशन से संबंधित आ रही दिक्कतों को घरद्वार पर हल करने और प्रदेश सरकार के संशोधित जा रहे नियमों को अवगत करवाने के उदेश्य से हमीरपुर के हमीर भवन में दो दिवसीय पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ उपायुक्त हमीरपुर डा रिचा वर्मा ने किया। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता लेखा अधिकारी हरीश जुल्का ने की। जिसमें लगभग 150 से 160 डी.डी.ओ. जिला कोषाधिकारी एवं पेंशन कल्याण संघों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

लेखा अधिकारी हरीश जुल्का ने बताया कि पेंशन संबंधी समस्याओं का मौके पर ही निपटारा करने के उदेश्य से पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इस पेंशन अदालत के माध्यम से सरकार के नए नियमों की जानकारी दी जाएगी और पेंशन संबंधी समस्याओं को मौके पर सुलझाया जाएगा। उन्होंने बताया कि दो साल से चले हुए अभियान के तहत गत वर्ष प्रदेश के चार जिलों में इसका आयोजन हो चुका है और इस साल का यह पहला आयोजन हमीरपुर जिला में किया गया। इसके बाद अगली पेंशन अदालत मई महीने में किन्नौर में लगेगी जिसमें नियमानुसार मामलों को निपटाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News