Watch Video: टनल से निकले मलबे से तैयार होगा मंडी के इस मेले का मैदान

punjabkesari.in Saturday, May 27, 2017 - 11:30 AM (IST)

मंडी (नीरज शर्मा): मंडी के खलियार के साथ ही ब्यास किनारे अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के लिए मैदान बनाने को आडे़ आ रही मिट्टी की समस्या का हल प्रशासन ने निकाल लिया है। अब जरली से विंद्रावणी तक प्रस्तावित टनल से निकलने वाले मलबे से ही इस महोत्सव के लिए मैदान तैयार किया जाएगा। राज्य सरकार और जिला प्रशासन ने इस दिशा में प्रयास शुरू कर दिए हैं। खलियार में ब्यास नदी के किनारे मलबा फेंकने वाली जगह तक सड़क का निर्माण का कार्य भी अंतिम चरण में है। सड़क का इस्तेमाल मलबा फेंकने आने वाले वाहनों के लिए किया जाएगा। बताया जाता है कि सरकार और प्रशासन ऐतिहासिक पड्डल मैदान को व्यवसायिक गतिविधियों से दूर करने के लिए शहर से बाहर एक अन्य मैदान का निर्माण करने जा रहे हैं।
PunjabKesari

टनल से निकले मलबे से तैयार होगा यह मैदान
उल्लेखनीय है कि कीरतपुर-मनाली फोरलेन के लिए मंडी शहर के साथ एक टनल बननी है। ग्रामीण विकास मंत्री अनिल शर्मा के अनुसार टनल का टैंडर हो चुका है और जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि टनल से जो भी मलबा निकलेगा उसका इस्तेमाल यह मैदान बनाने के लिए किया जाएगा। उनका कहना है कि शहर से बाहर एक अन्य मैदान बनाकर भविष्य में जो भी बड़े आयोजन होंगे उन्हें वहीं पर ही आयोजित किया जाएगा, ताकि पड्डल मैदान को सिर्फ खेलों के लिए ही इस्तेमाल किया जा सके। बताया जाता है कि यहां हर वर्ष अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का आयोजन होता है और यह महोत्सव यहां ही होता है। जिससे इसकी हालत काफी दयनीय हो जाती है। यही कारण है कि अब ऐसे आयोजनों को शहर से बाहर आयोजित करने का निर्णय लिया गया है और उसके लिए अलग से मैदान बनाने की प्रक्रिया भी कुछ दिनों में शुरू होने जा रही है।
PunjabKesari


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News