जल शक्ति विभाग ने यहां पानी की चाेरी करते पकड़े 3 टुल्लू पंप

punjabkesari.in Saturday, May 29, 2021 - 09:00 PM (IST)

डाडासीबा (सुनील): जल शक्ति विभाग उपमंडल डाडासीबा के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्वाना में कुछ दिनों से पानी की किल्लत को लेकर लोग लगातार विभाग व पंचायत से शिकायत कर रहे थे। शिकायतों के आधार पर शनिवार को खुद सहायक अभियंता रविंद्र सिंह ने टीम सहित पहुंच कर लोगों के घरों में छापेमारी की। इस कार्रवाई में 3 घरों में लोगों द्वारा मेन लाइन में लगाए गए टुल्लू पंप पकड़े गए। इस कार्रवाई के दौरान स्थानीय पंचायत प्रधान सुरिंदर शर्मा भी मौके पर पहुंचे थे। पानी चोरी के लिए जिस जगह पर टुल्लू पंप लगे थे उस जगह को ढूंढने में विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

यह टुल्लू पंप इन लोगों ने पानी की मेन सप्लाई से लगा रखे थे जिसके चलते अन्य लोगों के घरों में पानी नहीं आ रहा था। विभाग द्वारा इन टुल्लू पम्पों को मेन लाइन से हटा दिया गया। सहायक अभियंता रविंद्र सिंह ने बताया कि इन लोगों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है। उन्होंने बताया कि कुछ जगह से और लोगों की पानी की सप्लाई को बाधित करने की शिकायतें आ रही हंै। अगर लोग फि र भी नहीं मानते हैं तो जल शक्ति विभाग पुलिस के साथ छापेमारी करके उन पर कानूनी कार्रवाई भी करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News