कलियुगी बेटे की करतूत, मां और छोटे भाई को नशीला पदार्थ पिलाकर जान से मारने की कोशिश
punjabkesari.in Tuesday, Oct 13, 2020 - 09:59 PM (IST)

शाहतलाई (हिमल): ग्राम पंचायत झबोला में एक कलियुगी बेटे ने अपनी मां व छोटे भाई को पहले जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर दिया, फिर उसके बाद अपनी मां का गला काटने का प्रयास किया। हालांकि इस दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति को घटना की भनक लग गई, जिस पर उसने पुलिस को सूचना दी। मामले की सूचना मिलते ही तलाई थाना से एएसआई हंस राज दल-बल सहित मौके पर पहुंचे लेकिन आरोपी पहले ही वहां से फरार हो चुके थे, जिसके बाद पुलिस ने बेसुध पड़े मां व बेटे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तलाई पहुंचाया, जहां से उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर रैफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार जिला के दबट गांव का निवासी एक व्यक्ति, अपनी पत्नी व बेटे के साथ झबोला में किराए के मकान में रहता है। उक्त व्यक्ति ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि उसकी पत्नी का पहले पति से एक बेटा है जो अपनी दादी के पास रहता है। वह अक्सर उनके पास आता रहता है। मंगलवार को वह अपने 2 अन्य दोस्तों के साथ उनके घर आया। उक्त व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि इस दौरान उन्होंने उसकी पत्नी व छोटे बेटे को धोखे से नींबू के जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया, जिससे उसकी पत्नी व बेटा कुछ समय पश्चात बेहोश हो गए। इसके बाद उन्होंने किसी तेजधार हथियार से उसकी पत्नी का गला काटने का प्रयास किया, जिस वजह से वह जख्मी हो गई।
वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तलाई के प्रभारी डा. दिव्यांश राणा ने बताया कि बेहोशी की हालत में एक महिला व लड़के को लाया गया था, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद क्षेत्रीय अस्पताल रैफर कर दिया। उधर, पुलिस थाना तलाई के प्रभारी कर्म चंद ने बताया कि झबोला में एक महिला व उसके बेटे को जूस में नशीला पदार्थ पिलाकर जान से मारने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।