राशन से भरा ट्रक बीच सड़क पर पलटा, 3 घंटे बंद रहा नैशनल हाईवे

punjabkesari.in Friday, Sep 25, 2020 - 04:05 PM (IST)

कुमारसैन (सोनी): हिंदुस्तान-तिब्बत नैशनल हाईवे-5 पर शुक्रवार सुबह राशन से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया, जिस कारण करीब 3 घंटे तक नैशनल हाईवे बड़े वाहनों को लिए बाधित रहा। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे ओडी बाजार के निकट राहुधार में राशन से भरा ट्रक (एचपी 62-2260) पलट गया। इस दौरान जहां ट्रक में सवार 2 व्यक्तियों को हल्की चोटें आईं वहीं नैशनल हाईवे बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया।
PunjabKesari, Accident Image

ट्रक पलटने से रामपुर व शिमला की ओर आने जाने वाली बसों में सवार यात्रियों को करीब 3 घंटे तक परेशानी झेलनी पड़ी। वहीं सूचना मिलते ही कुमारसैन पुलिस मौके पर पहुंची, जिसने एनएच पर छोटे वाहनों की आवाजाही सुचारू रखी। करीब 3 घंटे आई जेसीबी की मदद से ट्रक को हटाया गया तब जाकर बड़े वाहनों की आवाजाही शुरू हुई। मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ कर्मचंद ठाकुर ने बताया कि राशन से भरा ट्रक एनएच-5 पर ओडी के निकट पलट गया था जिसे जेसीबी की मदद से बड़े वाहनों के लिए खोल दिया गया है।
PunjabKesari, Traffic Jam Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News