राजगढ़ में भूस्खलन की चपेट में आया ट्रक, 10 घंटे बंद रहा सोलन-नेरीपुल-छैला मार्ग
punjabkesari.in Sunday, Aug 27, 2023 - 08:39 PM (IST)

राजगढ़ (ब्यूरो): सिरमौर जिला के उपमंडल राजगढ़ में शनिवार-रविवार मध्य रात्रि करीब साढ़े 12 बजे सनौरा के समीप भारी भूस्खलन होने से एक ट्रक भी इसकी चपेट में आ गया। इसके चलते ट्रक बीच सड़क में ही पलट गया। लिहाजा सोलन-नेरीपुल-छैला मार्ग करीब 10 घंटे बंद रहा। भारी संख्या में दोनों तरफ वाहन कई-कई किलोमीटर पूरी रात जाम में फंसे रहे, ऐसे में लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बता दें कि सिरमौर जिला में अब तक बारिश से करीब 400 करोड़ रुपए का नुक्सान आंका जा रहा है, वहीं लोक निर्माण विभाग राजगढ़ के अधिशासी अभियंता राम सिंह ने बताया कि सनौरा में भूस्खलन होने और ट्रक पलटने से सड़क को बहाल करने में 10 घंटे का समय लगा। इसके बाद वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से चल रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here