सनवारा टोल प्लाजा पर ट्रक ड्राइवरों ने लहराई तलवारें, टोल कर्मी किया लहूलुहान

punjabkesari.in Friday, Aug 12, 2022 - 08:03 PM (IST)

परवाणु (विकास): राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 स्थित सनवारा टोल प्लाजा पर वीरवार रात्रि लगभग साढ़े 12 बजे कुछ ट्रक ड्राइवरों ने हंगामा कर दिया। जानकारी के अनुसार ओवरलोडिंग शुल्क को लेकर झगड़ा शुरू हुआ जो कुछ ही देर में एक बड़े फसाद में बदल गया। जब सनवारा टोल कर्मियों ने ट्रक चालकों से ओवरलोडिंग शुल्क मांगा तो उन्होंने देने से इंकार कर दिया। इसके बाद ट्रक चालकों की टोल कर्मियों के साथ कहासुनी हो गई और ट्रक चालकों ने ट्रकों को टोल प्लाजा की लेन के बीच में खड़ा कर हंगामा शुरू कर दिया। इस पर टोल कर्मियों ने मौके पर एक ट्रक ड्राइवर को पीट दिया। इस पूरी घटना में काफी समय तक जाम की स्थिति बनी रही। इस दौरान सैंकड़ों वाहन फंसे रहे लेकिन ट्रक चालकों व टोल कर्मियों ने किसी की फरियाद नहीं सुनी।
PunjabKesari

ड्राइवर को पीटने के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि ट्रक चालकों ने अपने ट्रकों से तलवारें और लोहे की रॉड निकाल कर टोल कर्मियों पर हमला कर दिया और टोल के बूथों पर लगे शीशों और कम्प्यूटर को हथियारों से तोड़ दिया। वहीं एक टोल कर्मी के सिर पर तलवार से वारकर उसे लहूलुहान कर दिया। जानकारी के अनुसार ये सभी ट्रक चालक मत्यना व रोहड़ू के बताए जा रहे हैं। पुलिस ने भूपेंद्र सिंह निवासी संजय कालोनी मुरैना, मध्य प्रदेश हाल टोल प्रबंधक सनवारा की शिकायत पर धर्मपुर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर 4 ट्रक चालकों को गिरफ्तार कर लिया है व बाकियों की शिनाख्त कर तलाश जारी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज चैक कर आरोपियों की शिनाख्त कर रही है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News