Mandi: दरबाथू गांव की बेटी मोनिका ने हासिल की डाॅक्टरेट की उपाधि, परिजनों में खुशी की लहर
punjabkesari.in Sunday, May 04, 2025 - 05:24 PM (IST)

नेरचौक: मंडी जिला के अंतर्गत आती नलसर पंचायत के दरबाथू गांव की मोनिका शर्मा ने डाॅक्टरेट की पढ़ाई पूरी कर ली है, जिससे उसके परिजन फूले नहीं समा रहे हैं। यह उपलब्धि मोनिका ने मार्गदर्शक डाॅ. प्रसन्न कुमार की देखरेख में लवली प्रोफैशनल यूनिवर्सिटी से एग्रोनॉमी में एमएससी और पीएचडी के माध्यम से पूरी की है। मोनिका के अब तक 2 पेटैंट अनुदान, 25 प्रकाशित पेटैंट, 2 कॉपीराइट अनुदान और 30 प्रकाशित पुस्तक अध्याय तथा विभिन्न प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में 10 शोध और समीक्षा लेख शामिल हैं।
उनके डाॅक्टरेट शोध का शीर्षक स्थानिक गतिशीलता के तहत भारतीय सरसों (ब्रैसिका जंसिया) में बोरोन, सल्फर और साइटोकाइनिन का प्रभाव फसल पोषण और टिकाऊ कृषि के क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान, शामिल है। डाॅ. मोनिका ने कृषि में बीएससी अभिलाषी विश्वविद्यालय मंडी से की है। डाॅ. मोनिका शर्मा हरि सिंह शर्मा उर्फ राजू और गगना शर्मा की होनहार बेटी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here