चंडीगढ़-देहरादून नैशनल हाईवे पर खतरा बने रोड के बीच खड़े पेड़, रात के समय बढ़ जाता है जोखिम

punjabkesari.in Sunday, Dec 16, 2018 - 09:43 AM (IST)

नाहन : नैशनल हाईवे चंडीगढ़-देहरादून के किनारे खड़े भारी भरकम पेड़ हादसों को न्यौता दे रहे हैं। सालों से अनदेखी के चलते यह पेड़ वाहन चालकों के लिए खतरनाक साबित हो रहे हैं। नैशनल हाईवे अथॉरिटी खतरा साबित हो रहे इन पेड़ों को कटवाने में लापरवाही बरत रहा है। तीखे मोड़ों पर यह पेड़ चालक को अचानक ही नजर आते हैं। ऐसे में वाहन को नियंत्रण करना मुश्किल होता है।

 

यह मामला हाईवे अथॉरिटी के संज्ञान में नहीं लाया गया

खास तौर से रात के समय जोखिम बढ़ जाता है। हैरानी की बात है कि अभी तक सड़क सुरक्षा क्लब की ओर से भी यह मामला हाईवे अथॉरिटी के संज्ञान में नहीं लाया गया। मोड़ चौड़े कर दिए पेड़ बीच में ही रहेनैशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा कालाअंब से लेकर पांवटा साहिब तक हाईवे को अपग्रेड करने के लिए करोड़ों रुपए का बजट खर्च किया जा रहा है। जगह-जगह पुलियों का निर्माण हो रहा है तो तीखे मोड़ों को भी चौड़ा किया जा चुका है। ऐसे में हाईवे के किनारे लगे बहुत से पेड़ तीखे मोड़ों की जद में हाईवे को चौड़ा करते समय आए हैं। जोकि आज भी बीच में ही खड़े हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News