पार्किंग में खड़ी गाड़ियों पर गिरा पेड़, गाड़ियां क्षतिग्रस्त होने से हुआ लाखों का नुक्सान
punjabkesari.in Monday, Feb 22, 2021 - 07:40 PM (IST)
सोलन के कोटनाला में स्थित पार्किंग में खड़ी गाड़ियों पर अचनाक ने पेड़ गिरने से हादसा हो गया..गरीमत ये रही कि जिस समय यह हादसा हुआ समय पार्किंग में कोई नहीं था...पार्किग में पेड़ कॆ गिरने से पार्किंग में खड़ी गाड़िया क्षतिग्रस हो गई...मिली जानकारी के मुताबिक पेड गिरने के कारण लाखों का नुक्सान आंका जा रहा है...जिसके चलते स्थानीय निवासी इसके लिए प्रशासन को जिम्मेवार मान रहे हैं...उनका कहना है कि कई बार वे प्रशासन के अधिकारियो को इसकी सूचना दे चुके थे...लेकिन इसके बाद भी यह कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई...