औट में आंधी से टैक्सियों पर गिरा पेड़, लोगों ने भागकर बचाई जान
punjabkesari.in Sunday, Apr 18, 2021 - 09:52 PM (IST)

मंडी (ब्यूरो): मंडी जिला के कई भागों में रविवार दोपहर को तेज आंधी चली, जिससे कई जगह पेड़ गिरने वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। औट कस्बे में दोपहर के समय तेज आंधी चली, जिससे वहां एक विशालकाय पेड़ गिर गया और उसकी चपेट में टैक्सी स्टैंड के आधा दर्जन वाहन आ गए। लोगों ने यहां भागकर जान बचाई।
वहीं पेड़ के गिरने से बिजली की तारें जमीन पर आ गईं, जिससे इलाके में बिजली सप्लाई ठप्प है। विभाग बिजली आपूर्ति बहाल करने में जुटा है। जिला के अन्य भागों में भी तूफान सेे फलदार पौधों को नुक्सान पहुंचने की सूचना है।