पांवटा में स्वास्थ्य सुविधाओं की खुली पोल, मोबाइल टॉर्च के सहारे हो रहा इलाज (Video)

punjabkesari.in Wednesday, Jan 23, 2019 - 01:53 PM (IST)

पांवटा साहिब (रोबिन): पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल में एक बार फिर स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खुलती नजर आई है। मंगलवार को एक कार हादसे में घायल हुए लोगों को जब इमरजेंसी में इलाज के लिए अस्पताल लाया गया तो वहां बिजली नहीं थी। जरनेटर स्टार्ट न होने के चलते डॉक्टरों ने मोबाइल टॉर्च के सहारे उक्त कर्मी का इलाज शुरू कर दिया। चोट लगने की वजह से वह तड़पते रहे। घायलों में से एक को काफी गंभीर चोटें आई थी। 
PunjabKesari

बताया जा रहा है कि मंगलवार को एक कार (HP 85 2727) बर्फ में फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसकी वजह से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था। लेकिन यहां स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी होने के कारण लोगों में विभाग के प्रति खासा रोष हैं। लोगों का कहना है कि सिविल हॉस्पिटल पांवटा साहिब में स्वास्थ्य सुविधाओं का बहुत टोटा है। चिकित्सकों की कमी के साथ ही पर्याप्त स्टाफ नहीं है। वहीं अस्पताल इंचार्ज डॉ अमिताभ जैन से जब लाइट ना होने व जरनेटर स्टार्ट न होने के बारे बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस घटना से मेरा कोई लेना देना नहीं है। ये अस्पताल के एसएमओ की जिम्मेवारी है। वही बाद में फोन कर खुद सफाई देते रहे कि 7:30 पर लाइट गई थी व बिजली विभाग को सूचना दी गई थी। करीब आधा घंटे बाद लाइट की दिक्कत को दूर कर लिया गया था।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News