सरकार ने एमओ व एएमओ किए ट्रांसफर, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए आदेश

punjabkesari.in Thursday, Mar 07, 2024 - 07:49 PM (IST)

शिमला (संतोष): प्रदेश के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में तैनात मेडिकल ऑफिसर और आयुर्वैदिक मेडिकल ऑफिसरों को ट्रांसफर किया है। स्वास्थ्य विभाग के तहत एमओ डाॅ. विजय कुमार को घुमारवीं से सुंदरनगर, डाॅ. दिव्या दृष्टि को फरेढ़ से चकमोह, डाॅ. अरुण शर्मा को कलोल से सांशा, डाॅ. मितुल राणा को डाॅ. शुभम के साथ चढियार से मझैरना वाइस वरसा, डाॅ. दीपक चंद को गढ़ जमूला से जगरूप, एमओ एनैस्थीसिया डाॅ. सौरभ शर्मा को पालमपुर से बैजनाथ, एमओ डाॅ. अभिषेक यादव को कमरेउ से रामपुर भराड़पुर, डाॅ. सचिन पटियाल को पाहल से कटगांव, डाॅ. अरमान को इंदौरा से टिओरा, डाॅ. रमनजोत कौर को कस्बा कोटला से इंदौरा, डाॅ. सिद्धार्थ सहोता को जुब्बल से स्वास्थ्य बीमा योजना सोसायटी शिमला, डाॅ. अनुजा सिंह को डल्हौजी से धर्मशाला, डाॅ. ईशानी वर्मा को नैना टिक्कर से देवठी, पीडियाट्रिक्स डाॅ. अमर सिंह को एसआर शिप पूरी करने के बाद सरकाघाट, एमओ ऑर्थो डाॅ. रविकांत ठाकुर को एसआर शिप पूरी करने के बाद आईजीएमसी, डाॅ. मनीषा को ज्वालामुखी से धनौट, टियारा से हरोली के लिए ट्रांसफर हुई एमओ एनैस्थीसिया डाॅ. शाह पायल को धर्मशाला में तैनात किया है जबकि पालमपुर से बैजनाथ को ट्रांसफर हुए एमओ एनैस्थीसिया डाॅ. माधव वर्मा, वीरगढ़ से राजगढ़ को ट्रांसफर हुए डाॅ. पीयूष कुमार के आदेश रद्द कर दिए हैं। इनके ट्रांसफर के आदेश स्वास्थ्य सचिव एम. सुधा देवी की ओर से जारी कर दिए गए हैं।

इसके अलावा आयुर्वैदिक विभाग के तहत आयुर्वैदिक मेडिकल ऑफिसर (एएमओ) को भी स्थानांतरित किया गया है। एएमओ डाॅ. अनिल शर्मा को भोजनगर से जिला आयुर्वैदिक अस्पताल सोलन, डाॅ. अमृता भैक को ओच्छघाट से कटियारा, डाॅ. मनीषा शर्मा को कटियारा से ओच्छघाट, डाॅ. नीत सिंगला को जिला आयुर्वैदिक अस्पताल सोलन से भोजनगर, डाॅ. रोमिल सैणी को धमांदरी ऊना से टिउरी, डाॅ. हेमंत कुमार को टिउरी से धमांदरी भेजा है। आयुष सचिव की ओर से इनके आदेश जारी किए गए हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News