सरकार ने संतोष पटियाल सहित 4 IPS अधिकारी बदले, 4 को सिलैक्शन ग्रेड

punjabkesari.in Tuesday, Feb 02, 2021 - 09:57 PM (IST)

शिमला (राक्टा): प्रदेश सरकार ने मंगलवार को 4 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें आईजी, डीआईजी और एसपी रैंक के अधिकारी शामिल हैं। सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार प्रिंसीपल पीटीसी डरोह डॉ. अतुल कुमार फुलझेले को अब आईजी क्राइम लगाया है। इसी तरह डीआईजी साइबर क्राइम संतोष पटियाल को डीआईजी इंटैलीजैंस एंड सिक्योरिटी धर्मशाला लगाया गया है। उक्त दोनों अधिकारियों की नियुक्ति रिक्त पदों पर हुई है।

इसके अलावा डीआईजी क्राइम बिमल गुप्ता को प्रिंसीपल पीटीसी डरोह और केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद नियुक्ति का इंतजार कर रहे जी शिवा कुमार को एसपी एनसीबी सीआईडी शिमला में तैनाती मिली है। अधिसूचना के तहत आईपीएस अधिकारियों डॉ. अतुल कुमार फुलझेले और बिमल गुप्ता के तबादला संबंधी आदेश आगामी एक अप्रैल, 2021 से प्रभावी माने जाएंगे। इसके साथ ही 4 आईपीएस अधिकारियों को सिलैक्शन ग्रेड प्रदान किया गया है। इनमें आईपीएस वीना भारती, एस अरूल कुमार, जी शिवा कुमार और डॉ. डीके चौधरी शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News