हेमराज बैरवा को DC हमीरपुर की कमान, शुभकर्ण सिंह को विशेष सचिव तकनीकी शिक्षा का जिम्मा
punjabkesari.in Saturday, Apr 01, 2023 - 06:48 PM (IST)

सरकार ने 2 आईएएस व 1 एचएएस बदले, 3 आईएएस व 1 एचएएस को अतिरिक्त जिम्मा सौंपा
शिमला (कुलदीप): राज्य सरकार ने 2 आईएएस व 1 एचएएस अधिकारी को तबदील किया है तथा 3 आईएएस व 1 एचएएस अधिकारी को अतिरिक्त जिम्मा सौंपा है। सरकार की तरफ से तबदील किए गए आईएएस अधिकारियों में मिशन डायरैक्टर नैशनल हैल्थ मिशन हेमराज बैरवा को हमीरपुर जिले का डीसी लगाया गया है। इससे पहले एचएएस अधिकारी जितेंद्र सांजटा के पास डीसी हमीरपुर का अतिरिक्त दायित्व था। इसके अलावा आईएएस अधिकारी एवं मुख्य सचिव के ओएसडी शुभकर्ण सिंह को विशेष सचिव तकनीकी शिक्षा के पद पर तैनाती दी गई है। उनके पास निदेशक खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले का अतिरिक्त दायित्व भी रहेगा।
इन आईएएस अधिकारियों को सौंपा अतिरिक्त दायित्व
सरकार की तरफ से जिन 3 आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है, उनमें विशेष सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन सुदेश कुमार मोक्टा के पास मिशन डायरैक्टर नैशनल हैल्थ मिशन, निदेशक पर्यावरण विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी ललित जैन को एमडी एचपी सिविल सप्लाई कॉर्पाेरेशन और हिमाचल प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन के निदेशक कार्मिक एवं वित्त डाॅ. अमित कुमार को एडीशनल कंट्रोलर ऑफ स्टोर का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा है। सरकार की तरफ से तबदील की गईं एचएएस अधिकारी एवं एसडीएम सलूणी डाॅ. स्वाति गुप्ता को एसी टू डीसी सोलन तथा हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत नियामक आयोग शिमला की सचिव छवि नैंटा को अतिरिक्त निदेशक भाषा, कला एवं संस्कृति का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है।
11 बीडीओ के तबादले
प्रदेश सरकार ने 11 बीडीओ के तबादला आदेश जारी किए हैं। इसके तहत श्याम सिंह को गोहर से नगरोटा सूरियां, विनय चौहान को नगरोटा सूरियां से पधर व राकेश कु मार पटियाल को पधर से बैजनाथ तबदील किया गया है। इसके अलावा बीडीओ हिमांशी के तैनाती आदेश अलग से जारी किए जाएंगे। इसी तरह एस. ठाकुर को ग्रामीण विकास निदेशालय, बशीर खान को नूरपुर से बल्ह, शैफाली शर्मा को प्रोजैक्ट डायरैक्टर कम डिस्ट्रिक मिशन मैनेजर एनआरएलएम ऊना से प्रोजैक्ट डायरैक्टर कम डिस्ट्रिक्ट कम मिशन मैनेजर एनआरएलएम ऊना, तपेंद्र सिंह नेगी को प्रोजैक्ट डायरैक्टर कम डिस्ट्रिक मिशन मैनेजर एनआरएलएम मंडी से प्रोजैक्ट डायरैक्टर कम डिस्ट्रिक्ट मिशन मैनेजर एनआरएलएम सोलन, चंद्रवीर सिंह को डिप्टी डायरैक्टर कम प्रोजैक्ट ऑफिसर डीआरडीए चम्बा से डिप्टी डायरैक्टर कम प्रोजैक्ट ऑफिसर डीआरडीए कांगड़ा व सोनू गोयल को डिप्टी डायरैक्टर कम प्रोजैक्ट ऑफिसर डीआरडीए कांगड़ा से प्रोजैक्ट डायरैक्टर कम मिशन मैनेजर एनआरएलएम मंडी में तैनाती दी गई है। पोस्टिंग का इंतजार कर रहीं रजनी गौतम को डिप्टी डायरैक्टर कम प्रोजैक्ट डायरैक्टर डीआरडीए सोलन और ईश्वर लाल वर्मा को बीडीओ रोहड़ू के पद पर तैनाती दी गई है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here